Friday, September 24, 2010

कौंग्रेस, कलमाड़ी और कॉमनवेल्थ। कोई बात नहीं


कौंग्रेस, कलमाड़ी और कॉमनवेल्थ

कोई बात नहीं

हम जो बदनाम हैं दिलबर तो कोई बात नहीं,
लोग करते हैं टर टर तो कोई बात नहीं।

उम्र भर हमे बाहर ही मजे करने हैं,
उम्र भर हमे बाहर ही मजे करने हैं,
लुट जाये जो वतन तो कोई बात नहीं।

हमने इस कॉमनवेल्थ में कमाया भी तो हैं,
हमने इस कॉमनवेल्थ में कमाया भी तो हैं,
दो, चार गिर गए जो पूल तो कोई बात नहीं।

घर घर जाके, विदेशियों के लिए सफाई करवाए मनमोहन,
घर घर जाके, विदेशियों के लिए सफाई करवाए मनमोहन,
गंद्दी पड़ी हैं जो गंगा तो कोई बात नहीं।

कलमाड़ी को करप्ट कह कर तो देखे कोई...
कलमाड़ी को करप्ट कह कर तो देखे कोई...
हा, करप्ट हो कलमाड़ी तो कोई बात नहीं।

एक रूपया दिहाड़ी मिलती हैं मजदुर को यहाँ,
एक रूपया दिहाड़ी मिलती हैं मजदुर को यहाँ,
कॉमनवेल्थ में हो ९ लाख की साइकिल, तो कोई बात नहीं।

कौन करे इनपे मुक़दमे, कौन करे इन्हें गिरफ्तार?
कौन करे इनपे मुक़दमे, कौन करे इन्हें गिरफ्तार?
कौंग्रेस का हाथ हो आम आदमी के साथ, तो कोई बात नहीं।

For apposition parties.

लक्ष्मी गैर के घर हो तो रपट लिखवा दू ,
लक्ष्मी गैर के घर हो तो रपट लिखवा दू ,
हा, चली आये मेरे घर तो कोई बात नहीं।


For आम आदमी।

करोडो के हैं घपले यहाँ, अरबो के हैं फ्रौड्स,
करोडो के हैं घपले यहाँ, अरबो के हैं फ्रौड्स,
बढ़ जाये जो क़ल TAX, तो कोई बात नहीं.


- पुरुषोत्तम शेटे
- With inspiration Inayat Ali Khan

1 comment:

Anonymous said...

Good one buddy..really nice..